महामारी को रोकने में पिछड़ रहे हैं देश के ये राज्‍य ..

भारत में भले ही कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है लेकिन एक सच्‍चाई ये भी है कि देश के कुछ राज्‍यों में लगातार मामले बढ़ने से केंद्र की भी चिंता बढ़ी हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक जिन राज्‍यों में मामले बढ़ रहे हैं उनमें केरल (11414 नए मामले), महाराष्‍ट्र (8815 नए मामले), तमिलनाडु (3565 नए मामले), आंध्र प्रदेश (3461 नए मामले), कर्नाटक (3342 नए मामले) , असम (2946 नए मामले), ओडिशा (2896 नए मामले), पश्चिम बंगाल (1490 नए मामले) और तेलंगाना (993 नए मामले) का नाम शामिल है।

देश के कुछ राज्‍यों में बढ़ते कोरोना के नए मामलों ने केंद्र की चिंता को बढ़ाया हुआ है। इसको देखते हुए कुछ राज्‍यों में जहां केंद्र ने टीम भेजी है वहीं कुछ को पत्र लिखकर भी इस बाबत चेतावनी दी है।

यहां पर केवल नए मामले ही नहीं बढ़े हैं बल्कि इनमें पॉजिटिविटी रेट भी अधिक रहा है। इसको देखते हुए केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, केरल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम और ओडिशा को पत्र लिखकर उन्‍हें इस बाबत आगाह किया है। आपको बता दें कि इनमें से कुछ राज्‍यों में बढ़ते मामलों के चलते जुलाई की शुरुआत में ही केंद्र ने अपनी टीमें भेजी थी।

देश के कुछ राज्‍यों में बढ़ते कोरोना के नए मामलों ने केंद्र की चिंता को बढ़ाया हुआ है। इसको देखते हुए कुछ राज्‍यों में जहां केंद्र ने टीम भेजी है वहीं कुछ को पत्र लिखकर भी इस बाबत चेतावनी दी है।

यहां पर केवल नए मामले ही नहीं बढ़े हैं बल्कि इनमें पॉजिटिविटी रेट भी अधिक रहा है। इसको देखते हुए केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, केरल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम और ओडिशा को पत्र लिखकर उन्‍हें इस बाबत आगाह किया है। आपको बता दें कि इनमें से कुछ राज्‍यों में बढ़ते मामलों के चलते जुलाई की शुरुआत में ही केंद्र ने अपनी टीमें भेजी थी।

Share
Now