अंधेरे में BJP कार्यालय-बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन-2 लाख 32 हजार का बिल था बकाया…

  • मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टीकी सरकार होने के बावजूद भी जिला इकाई अपनी ही सरकार के समय पर बिजली बिलों का सही समय पर भुगतान नहीं कर रही है.
  • दरअसल छतरपुर के भाजपा कार्यालय के बिजली बिल का भुगतान लंबें समय से नहीं किया गया है जिस कारण कार्यलय का बिजली बिल 2 लाख 32 हजार 682 रुपए हो गया है.
  • जिसके बाद अब बिजली विभाग ने बीजेपी कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया है.

छतरपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिला बीजेपी कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली विभाग ने 2 लाख रुपये से ज्यादा बिल बकाया होने के चलते यह कार्रवाई की है। जिला बीजेपी अध्यक्ष ने कनेक्शन काटे जाने से इनकार किया है, लेकिन विभाग के सहायक अभियंता ने बिल जमा नहीं करने वालों का कनेक्शन काटे जाने की पुष्टि की है।

बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला बीजेपी कार्यालय के ऊपर 2 लाख 32 हजार 682 रुपये का बिल बकाया है। विभाग ने बिल जमा नहीं करने वालों के नाम इस्तेहार प्रकाशित किया था। इसमें बीजेपी दफ्तर का नाम दूसरे नंबर पर था। इस्तहार में 7 दिन के अंदर बिल का भुगतान करने की बात कही गई है। भुगतान नहीं होने पर मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 146, 147 के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी इसमें दी गई है।

बीजेपी के छतरपुर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने दावा किया है कि बिजली नहीं काटी गई है, लेकिन जब मीडियाकर्मी बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो वहां बिजली नहीं थी। दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी ने भी बताया कि वहां बिजली नहीं है।

इस संबंध में सहायक अभियंता रिंकू मैना ने बताया कि जो लोग बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कारवाई की जा रही है। पहले आरआरसी का नोटिस भेजा जाता है, उसके बाद कनेक्शन काटे जाते हैं। उन्होंने बताया कि आगे इस कार्रवाई में और तेजी आएगी

Share
Now