विभिन्न चीनी मिल के जीएम (केन) के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई…

रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चम्पारण-बिहार

जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीओ, स्वास्थ्य विभाग, महाप्रबंधक (ईंख), तिरूपति सुगर मिल, बगहा के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जीएम ने बताया कि दियारावर्ती क्षेत्रों में गन्ना किसानों को कोविड-19 वैक्सीन लेने हेतु जागरूक एवं चीनी मिल के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को वैक्सीन दिलाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधन जिला प्रशासन के साथ हमेशा खड़ी है। लोगों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि ऐसे ही जिले में संचालित सभी सुगर मिल्स के प्रबंधन अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गन्ना किसानों को वैक्सीन लेने हेतु मोटिवेट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन ऑन डिमांड के तहत भी एक जगह 50 से ज्यादा लोग तैयार हो तो, मेडिकल टीम निर्धारित स्थल पर पहुंच कर कोविड-19 टीका लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा सभी केन ऑफिसर को निदेशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गन्ना किसानों को वैक्सीन लेने हेतु मोटिवेट करें तथा नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर कोविड-19 टीका दिलवाना सुनिश्चित करें।

Share
Now