UP: ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख घोषित-वर्चुअल होगा समारोह…

आखिरकार यूपी में नए ग्राम प्रधानों के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख की घाेषणा हो गई है। 25 और 26 मई को ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण हाेगा, जबकि 27 मई को पंचायतों की पहली बैठक होगी। निर्वाचित सदस्यों की शपथ को लेकर आदेश जारी हो गए हैं।  

अपर मुख्य सचिव की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार, सबसे पहले ग्राम पंचायतों को संघटित किया जाएगा और इसके लिए डीएम की ओर से 24 मई तक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद 25 मई से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण होगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इसे वर्चुअल मोड में कराया जाएगा।

पत्र में अपर मुख्य सचिव की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोविड-19 के चलते ग्राम प्रधानों और सभी सदस्यों को एक साथ बुलाकर शपथ नहीं दिलाई जाएगी। बता दें कि पंचायत चुनाव के नतीजों में 58,176 ग्राम प्रधान और 7,31,813 लाख ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए हैं।

इन जगहों पर होगा शपथ ग्रहण
शासनादेश के अनुसार, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य अपने-अपने ग्राम पंचायत में ही अधिकारियों के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शपथ ले सकेंगे। शपथ ग्रहण पंचायत घर, सामुदायिक भवन या ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ आयोजित होगा।

Share
Now