कैराना ,शामली व थानाभवन विधानसभा के सम्मानित मतदाताओं से कैराना विधायक नाहिद हसन की अपील..

कैराना शामली एवं थानाभवन विधानसभा के सम्मानित मेरे बुजुर्गों एवं नौजवान साथियों आप कल पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उम्मीद है आप सभी सरकार की जनविरोधी नीतियों, किसान, गरीब, मजदूर ,विरोधी नीतियों के विरोध में मतदान करेंगे आप सभी जानते हैं कि पिछले 4 साल से सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ मजबूती से आपके बेटे आपके भाई ने आवाज उठाई और गरीब मजलूम को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जिसके चलते इस तानाशाह सरकार में मेरी वालिदा पूर्व सांसद तबस्सुम हसन जिनके ऊपर कोई मामला ही दर्ज नहीं है उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करके आपके परिवार को चुनाव से दूर करने का काम किया

वही मेरे ऊपर भी दर्जनों फर्जी मुकदमे एवं गैंगस्टर लगाकर मुझे चुनाव से दूर रखा लेकिन मुझे अपने क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं अपने बुजुर्गों और नौजवान भाईयो पर पूर्ण विश्वास है कि कल वह जब अपना मत का प्रयोग करेंगे तो जो हमारे द्वारा प्रत्याशी उतारे गए हैं उनके समर्थन मतदान कर अपने भाई को अपने परिवार को ताकत देने का काम करेंगे मेरे वालिद मरहुम चौधरी मुनव्वर हसन साहब के जाने के बाद मेरा क्षेत्र ही मेरे परिवार की तरह रहा है जिसने हमें ताकत देने का काम किया और दो बार लोकसभा एवं दो बार विधानसभा में भेजने का काम किया इसी ताकत से तानाशाह सरकार बौखला गई और तरह तरह के षड्यंत्र रच कर आपकी आवाज को दबाने में लग गई वालिद साहब के इंतकाल के बाद मेरी वालिदा पूर्व सांसद तबस्सुम हसन,बहन इकरा और मैं आप लोगों के बीच है और आपकी हर लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन अब चुनावी मौसम है कुछ ऐसे नेता आपके वोटों को ठगने के लिए आपके बीच आ रहे हैं जो पिछले 4 साल से सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं मेरी आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि अपने मत का सही प्रयोग करें और अपने बच्चे को ताकत देने का काम करें यह बात निश्चित है कि आप लोगों के बिना इस बार जिले का कोई चेयरमैन नहीं बन पाएगा आपकी भागीदारी से ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों को जिताने का काम करें जिनको हमने समर्थन दिया है। आप लोग पंचायत चुनाव में मुझे ताकत देने का काम करेंगे तो यह ताकत में आपकी समस्याओं के समाधान कराने में इस्तेमाल करूंगा मुझे आप सभी पर पूर्ण विश्वास है कि आप सभी को मालूम है जो हमारे उम्मीदवार हैं उन सभी को अपना कीमती वोट देकर जिताने का काम करें में आप सभी का आभारी रहूंगा।

Share
Now