भारत में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट- 2 लाख के करीब नए केस-1000 पार मौतें- जानिए क्या है राज्यों की स्थिति..

नई दिल्ली

कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है. भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. देश में कोरोना के नए केस रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 2 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं. वहीं, एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा 14 लाख के करीब पहुंच गया है. कोरोना के प्रतिदिन के आंकड़े खौफनाक हैं.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 1.99 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1000 से अधिक मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,152 हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ने के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है

.पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस: 199569

पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 1037..

पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 93418

भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 14070,890

भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 173152

भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-12426146

पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब 2 लाख के करीब पहुंचे आंकड़े काफी चिंताजनक हैं. महाराष्ट्र के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे हैं.

इन राज्यों में सबसे अधिक नए केस

महाराष्ट्र- 58,952

उत्तर प्रदेश- 20,510

दिल्ली- 17,282 केस

छत्तीसगढ़- 14,250

मध्य प्रदेश- 9,720

गुजरात- 7,410

बिहार- 4786

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 82 प्रतिशत से अधिक मामले 10 राज्यों से हैं. जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं.

Share
Now