वित्तीय वर्ष के राजस्व वसूली का लक्ष्य पूर्ण……

विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी वित्तीय वर्ष के अंत में राजस्व वसूली में लक्ष्य के करीब पहुंच गया है। इस बार इस क्षेत्र में 19 करोड़ के विद्युत बिल बकाया वसूली का टारगेट रखा गया था। जिसमें से करीब साढ़े 17 करोड़ रुपये वसूली की जा चुकी है। विद्युत विभाग के अधिकारियों का दावा है कि वह अगले एक-दो दिन में वसूली के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

कोरोना काल के चलते इस बार उपभोक्ता जल, विद्युत व अन्य बिलों का भुगतान नहीं कर पाए थे । जिस कारण तमाम विभागों में राजस्व वसूली चुनौती भरा हो गया है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21 में विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी में भी करीब 19 करोड़ रुपये वसूली बांकी रह गई। मार्च नजदीक आते-आते विद्युत विभाग अधिकारी सक्रिय हो गए। जिन्होंने लोगों के घरों तक जाने के साथ ही विद्युत कनेक्शन विच्छेद समेत अन्य कार्य कर वसूली अभियान चलाया।  विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी के अंतर्गत धौलाखेड़ा उपखंड, लालकुआं उपखंड, ट्रांसपोर्ट नगर उपखंड व कमालुआगंजा उपखंड आता है। 

विद्युत विभाग द्वारा इस बार विद्युत वितरण खंड ग्रामीण को 19 करोड़ की विद्युत बकाया राशि वसूलने का टारगेट दिया गया था। जिसमें से विद्युत विभाग द्वारा 31 मार्च तक करीब साढ़े 17 करोड़ रुपए वसूल कर लिए हैं। जिसमें से अकेले लालकुआं उपखंड कार्यालय के अंतर्गत 8 करोड रुपए की वसूली की गई है। वसूली अभियान में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा चारों उपखंड में करीब सौ लोगो के कनेक्शन काटे गए। उपखंड अधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि राजस्व वसूली में हम लक्ष्य के काफी करीब हैं। एक-दो दिन में पूरी वसूली कर ली जाएगी।

Share
Now