TMC उम्मीदवार पर लगा पैसे बांटने का आरोप- BJP नेता ने वीडियो ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग-Video..

पश्चिम बंगाल में कल 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने तृणमूल कांग्रेस पर मतादाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर, बलरामपुर से मौजूदा विधायक और टीएमसी के उम्मीदवार शांतिराम महतो जो कि निवर्तमान सरकार में मंत्री हैं, उन्हें पैसे बांटते हुए देखा जा सकता है। क्या चुनाव आयोग कृपया ध्यान देगा और कार्रवाई करेगा?’

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। बंगाल में पहले चरण के तहत 30 सीटों पर जबकि असम में 47 सीटों पर शनिवार 27 मार्च को मतदान होगा। बंगाल के पहले चरण की 30 सीटों के लिए 191 प्रत्याशी जबकि असम की 47 सीटों पर 267 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। 

Share
Now