एक्शन में उत्तराखंड पुलिस: मंदिर के बाहर लगाया पोस्टर-‘गैर हिंदुओं का आना वर्जित’ f.i.r. दर्ज….

देहरादून

उत्तराखंड के देहरादून में एक मामला दर्ज किया गया है। मामला दिलचस्प है। “यह तीर्थ हिंदुओं का पवित्र स्थल है, इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है” – यह बैनर घंटा घर के पास एक मंदिर के बाहर लगाया गया था। इसी के खिलाफ धारा 153A के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

यह तीर्थ हिंदुओं का पवित्र स्थल है, इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है” – इस बैनर के नीचे एक नंबर दिया हुआ था – 9193000390 – पुलिस ने इसी नंबर से संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और यह नंबर हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश (उत्तराखंड) महासचिव जीतू रंधावा का है।

देहरादून के थाना कोतवाली नगर प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने जाँच में पाया कि बैनर पर लिखे मोबाइल धारक जीतू रंधावा हैं, जो हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महासचिव हैं। अपने खिलाफ मामला दर्ज होने को लेकर जीतू रंधावा कहते हैं कि पुलिस ने उन्हें शहर में ऐसे पोस्टर न लगाने की चेतावनी दी है।

हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश (उत्तराखंड) महासचिव जीतू रंधावा प्रशासन से सवाल भी पूछते हैं, “वो मुसलमानों का ऐसे पक्ष क्यों ले रहे हैं? मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि उत्तराखंड जैसी जगह पर ऐसा हो रहा है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो मेरे खिलाफ केस कर दें, लेकिन मैं सुनिश्चित करूँगा कि ऐसे पोस्टर उत्तराखंड के सभी मंदिरों के बाहर लगाए जाएं।

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश (उत्तराखंड) अध्यक्ष गोविंद हिंदुस्तानी ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी संगठन ने निर्णय लिया है कि सबसे पहले राजधानी देहरादून के सभी मंदिरों में बैनर लगाए जाएँगे। उनके अनुसार देहरादून के बाद प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी ऐसे बैनर लगाए जाएँगे।

Share
Now