विधायक नाहिद हसन की मांग पर होगा ऐतिहासिक नवाब तालाब का सौंदर्यीकरण…..

शामली

प्राचीन काल से ही अपने बदकिस्मती पर आंसू बहा रहा है नवाब तालाब,

अब होगा सौंदर्यीकरण सपा विधायक नाहिद हसन के प्रयासों से

कैराना। विधायक नाहिद हसन की मांग पर ऐतिहासिक नवाब तालाब का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। इसके लिए नगरपालिका की टीम ने तालाब का निरीक्षण​ किया है। निरीक्षण के दौरान विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन मौजूद रही,
कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन ने पिछले दिनों विधानसभा में ऐतिहासिक नवाब तालाब के सौंदर्यीकरण व चारदीवारी कराने की मांग उठाई थी। बताया जा रहा है कि सौंदर्यीकरण को मंजूरी मिल गई है।विधायक के ​प्रयासों के चलते इस तालाब का सौंदर्यीकरण होगा। मंगलवार को नगरपालिका की टीम तालाब पर पहुंची और वहां पर निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक की बहन इकरा हसन भी मौजूद रही। इकरा हसन ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहरों की दशा सुधरें और क्षेत्र को विकसित कराया जा सके। क्योकि पूर्व मे भी प्राचीन काल मे ऐक दिग्गज नेता ने नवाब तालाब के सौंदर्यकरण का मामला उठाया था लेकिन उस समय यह नवाब तालाव का कोई सौंदर्यकरण नही हो पाया था क्योकि राजनिति का शिकार हो गया था नवाब तालाब । जिसके चलते लम्बे समय से सपा विधायक नाहिद हसन ने नवाब तालाब का सौंदर्यकरण कराने का बीडा उठाया था जो अब साहाकार होता नजर आने लगा । सपा विधायक नाहिद हसन ने पुर्व मे नवाब तालाब का सोद्रर्य करण कराने की बात कही थी जिसको लेकर सपा विधायक नाहिद हसन ने विधान सभा मे यह मुददा उठाया ओर जल्द ही नवाब तालाब के सोद्रर्य करण की मांगकी । बडे बुजुर्ग बताते है कि नवाब तालाब का बहुत बडा ऐरिया नगर मे मोजूद था जिस पर कुछ भूमाफियाओ ने कब्जा कर उसे नष्ट करने का भलि भाति कार्य किया है । नवाब तालाब जहा आज शहर की गदंगी अपने अदंर समा कर कस्बे वासियो को गंदगी से बचाने का कार्य अपनी बद हाली पर आसू बहाते हुऐ कर रहा है । वही नवाब तालाब के पानी की निकासी के लिऐ बनी प्राचीन गुप्त सुरग भी आज लावारिस हालात मे बंद पडी है । जिसकी किसी को आज तक कोई सुध नही है जबकि कभी इस प्राचीन तालाब मे राजा व प्रजा नहाने का कार्य किया करते थे । ओर इतना ही नही प्राचीन काल के इस नवाब तालाब मे कभी मोती की तरह शुद्ध पानी हुआ करता था लेकिन आज कस्बे की गदगी से नवाब तालाब की हालत बद से बदत्र है जिसकी सफाई का बीडा सपा विधायक नाहिद हसन ने विधानसभा मे उठाकर कस्बे वासियो को ऐक नये तोफा देने की पहल की है देखना यह है कि सरकार कब सपा विधायक की माग पर ध्यान देते हुऐ प्राचीन काल के नवाब तालाब का शोद्रर्यकर्ण कराने की सुरूआत करती है ।

Share
Now