उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज बाल संरक्षण अधिवेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अन्य राज्यों से आए बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने शिरकत की। आपको बता दे कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम को रोकने के लिए किया गया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि बाल संरक्षण आयोग द्वारा उठाया कदम बहुत ही ऐतिहासिक और सराहनीय योग्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि माता—पिता द्वारा सही संस्कार देना बहुत जरूरी है, जिससे बच्चा आगामी समय में गलत राह पर ना जाए। वहीं इस दौरान मौजूद उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने कहा कि जिस प्रकार आज युवाओं में नशा की लत बढ़ती ही जा रही है उसके लेकर समय-समय पर आयोग द्वारा रेस्कयू चलाया जा रहा है।
माता—पिता द्वारा सही संस्कार देना बहुत जरूरी है, जिससे बच्चा आगामी समय में गलत राह पर ना जाए- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
