CORONA: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस- देखें 24 घंटे के आंकड़े…

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. लगातार दूसरे दिन 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 18,711 हजार नए कोरोना केस आए और 100 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 14,392 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 18,284 नए कोरोना केस दर्ज किए थे

.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 10 हजार 799 हो गए हैं. कुल एक लाख 57 हजार 756 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 8 लाख 68 हजार 520 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 84 हजार 523 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

Share
Now