बड़ी लापरवाही;शव गृह में चूहों ने खाया किसान का शव- किसान आंदोलन में तोड़ा था दम…

सोनीपत: तीन कृषि कानूनों को खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है वहीं इस दौरान 200 से अधिक किसान अपनी जान गवा चुके है। सोनीपत के सिंघु बार्डर पर कल एक और किसान ने दम तोड़ दिया। हद तो तब हो गई जब किसान के शव को शव गृह में चुहों ने नोच खाया।

जब परिजनों को इस बात का पता लगा तो उन्होंने सिविल अस्पताल के बाहर जमकर बवाल किया।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव बेयापुर का रहने वाला राजेंद्र (70) की मौत कल सिंघु बार्डर पर ह्रदयघात के चलते हो गई। किसान राजेंद्र के शव को शव गृह में रखा गया था जहां चूहों ने खाया।

परिजनों ने आरोप लगााय कि शव की आंख और पैर को चूहे खा गए है। मामले की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस व सिविल अस्पताल के आला अधिकारी शव गृह पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share
Now