- जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए करीब डेढ़ साल बाद पूरे राज्य में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है।
- प्रमुख सचिव (बिजली और सूचना) रोहित कंसल ने शुक्रवार शाम यह जानकारी दी।
- बताया जा रहा है कि छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
जम्मू-कश्मीर ने शुक्रवार से 4जी इंटरनेट सर्विस बहाल की जा रही है। बिजली और सूचना के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त 2019 से बंग की थी। इंटरनेट सेवा बंद करना का फैसला केंद्र सरकार की ओर अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद लिया गया था।
हालांकि, जनवरी 2020 में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया था। वहीं, उधमपुर और गांदरबल में 16 अगस्त 2020 से हाई स्पीड इंटरनेट सेवाल बहाल जरूर की गई लेकिन यह ट्रायल बेसिस पर थी। जो कि आज भी चल रही है। लेकिन अब पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवाल को बहाल किया जा रहा है। राज्य में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप होने के लकर कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था मामला
जम्मू कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। कोरोना काल में देश के सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं। वहीं, सिर्फ 2G नेटवर्क के चलते राज्य में बच्चे इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 4G इंटरनेट खोलने की मांग की गई थी।