Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

केरल HC ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और क्रिकेटर विराट कोहली को भेजा नोटिस-ये है वजह…

  • करल उच्च न्यायालय ने उस याचिका पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और राज्य स6रकार को बुधवार को नोटिस जारी किए जिसमें राज्य में ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है।
  • मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने कोहली के अलावा मलयालम अभिनेता अजु वर्गीज और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को भी नोटिस जारी किए।

ऑनलाइन गेम प्रमोट करने के मामले में साउथ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और मलयालम एक्टर अजु वर्गीज को केरल हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस इन तीनों को ऑनलाइन रमी गेम का ब्रांड एम्बेसडर होने की वजह से मिला है. ये नोटिस एक याचिका के संबंध में मिला है, जिसमें इस तरह के ऑनलाइन गेम को रोकने का अनुरोध किया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केरल सरकार को भी इसी मामले पर जवाब देने के लिए कहा गया है. केरल उच्च न्यायालय की इस स्पेशल पीठ का नेतृत्व मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति अनिल के नरेंद्रन कर रहे थे, जिन्होंने बुधवार को इस मामले की सुनवाई की. इसके बाद कोर्ट ने तमन्ना भाटिया, विराट कोहली और अजु वर्गीज को नोटिस भेजे थे.

धोखाधड़ी के मामले ज्यादा

ये याचिका त्रिशूर के एक रहने वाले एक शख्स पियुल वडक्कन ने दायर की थी. याचिकाकर्ता ने ऑनलाइन रमी खेलों के कानूनी निषेध करने की याचिका दायर की. उनका कहना है कि बढ़ते वक्त के साथ ये ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. याचिका में ये भी कहा गया कि इस प्लेटफॉर्म पर लोग धोखाधड़ी के लिए भी आते हैं और खेलने वाले लोग अपनी सेविंग्स को भी हार रहे हैं.

एक जाल है ऑनलाइन गेमिंग

पियुल वडक्कन ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी के कई रिपोर्ट सामने आई है. उन्होंने एक तिरुवनंतपुरम के रहने वाले इसरो के कर्मचारी का उदाहरण दिया जो ऑनलाइन रमी गेम के जाल फंस गया था. उस पर कथित तौर पर 21 लाख रुपए का कर्जा हो गया था और उसने आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने ये भी कहा कि ऑनलाइन रमी गेम्स केरला गेमिंग एक्ट 1960 के तहत नहीं आता है.

Share
Now