कमला हैरिस ने रचा इतिहास- ली अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद की शपथ…

  • कमला हैरिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है.
  • वो इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली महिला हैं.
  • . इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया.

अमेरिका के लिए आज का दिन बेहद अहम है. कमला हैरिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है. वो इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली महिला हैं. इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया. बता दें कि जो बाइडेन आज 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं.

यानी अमेरिका में आज से बाइडेन युग की शुरुआत होने जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल में हो रहा है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका में ये समारोह हो रहा है. करीब 25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी में तैनात किए गए हैं.

Share
Now