केरल में नगर पालिका दफ्तर पर ‘जय श्रीराम’ का बैनर लगने से मचा बवाल, FIR दर्ज..

केरल के पलक्कड़ नगर पालिका दफ्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए ‘जय श्री राम’ बैनर पर बवाल शुरू हो गया है. पुलिस ने नगर पालिका सचिव की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की है, 

पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम को नगरपालिका में बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे. जश्न के दौरान कुछ कार्यकर्ता पलक्कड़ नगर पालिका इमारत के ऊपर चढ़ गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पोस्टर लगा दिया. दूसरी तरफ, कुछ कार्यकर्ताओं ने एक बैनर लगाया, जिसमें ‘जय श्री राम’ लिखा.

पुलिस का कहना है कि नगर पालिका सचिव की शिकायत के आधार पर हमने कल रात यू / एस 153 आईपीसी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. जांच शुरू हो चुकी है और हम ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जो इसमें शामिल हैं.

Share
Now