जानिए किसान आंदोलन को लेकर क्या बोले अभिनेता धर्मेंद्र..

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 15 दिनों से सिंघु बॉर्डर पर किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. आज उनके आंदोलन का 16वां दिन है. सरकार और किसान संगठनों के बीच अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा रही हैं. अब किसान संगठनों ने 14 दिसंबर से देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. 12 दिसंबर को दिल्ली -जयपुर हाईवे बंद करने और सभी टोल प्लाजा पर कब्जा करने का ऐलान किया है. किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड गलियारे से जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है.

धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा: “मैं अपने किसान भाइयों को इस तरह देख बहुत दर्द में हूं. सरकार को कुछ तेजी से करना चाहिए.” धर्मेंद्र ने इस ट्वीट में किसानों को लेकर अपना दर्द बयां किया है. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि धर्मेंद्र हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस बार भी यही किया है.

Share
Now