पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वेदल की बैठक आज- कई दल रहेंगे शामिल…

  • अगले कुछ दिनों में कोरोना वायरस वैक्सीन आने की संभावना के बीच आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है.
  • इस बैठक में पीएम मोदी के संसद के दोनों सदनों के विभिन्न दलों के नेताओं से बातचीत करने की संभावना हैं.
  • संसदीय कार्य मंत्रालय बैठक के लिए समन्वय कर रहा है और सभी दलों को आमंत्रित किया गया है . 

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बताया जा रहा है कि कोरोना की स्थिति पर चर्चा के साथ covid-19 वैक्सीन के वितरण की योजना पर भी चर्चा हो सकती है। सर्वदलीय बैठक वर्चुअली तौर पर बुलाई गई है जिसमें कई दलों के नेता शामिल होंगे। बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी जहां कोरोना के मामलों में बढ़ौत्तरी हुई है।

PunjabKesari

सर्वदलीय बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बड़ी संख्या में किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के भी बैठक में शामिल होंगे। covid-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई यह दूसरी सर्वदलीय बैठक होगी।

PunjabKesari

ये दल होंगे शामिल
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोकसभा में हमारे नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और राज्यसभा में हमारे नेता डेरेक ओ ब्रायन इस बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा बीजू जनता दल से चंद्रशेखर साहू, शिवसेना से विनायक राउत, कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, एनसीपी से शरद पवार, AAP से संजय सिंह , लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान और अकाली दल से सुखबीर बादल के शामिल होने की संभावना है।

Share
Now