एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को मिली जमानत…

  • सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग ऐंगल का खुलासा होने के बाद से ही नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की जांच अब तक जारी है.
  • वहीं बुधवार को NCB द्वारा गिरफ्तार किये गये रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को एनडीपीएस कोर्ट ने जमानत दे दी है.
  • बता दें कि इससे पहले विशेष अदालत और बंबई उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं.

ड्रग्स केस: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को मिली जमानत. एक महीने पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने शोविक की बेल को रिजेक्ट कर दिया था. वहीं रिया चक्रवर्ती को बेल दे दी गई थी. दोनों को एनसीबी ने सितंबर महीने में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. NCB द्वारा बनाए गए केस के अनुसार, शोविक कुछ कथित ड्रग पैडलर्स के संपर्क में था, जो उसे ड्रग्स सप्लाई करते थे. ये भी आरोप हैं कि शोविक दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद कर रहे थे. बता दें कि सुशांत ने इस साल 14 जून को आत्महत्या कर ली थी

Share
Now