अधीर रंजन ने दी सिब्बल को नसीहत, बोले- दूसरी पार्टी जॉइन करे या फिर बना ले अपनी पार्टी..

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपील सिब्बल के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में रार तेज होती जा रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस की उपेक्षा कर रहे हैं और शर्मनाक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं, वह दूसरी पार्टी जॉइन कर सकते हैं या फिर अपनी पार्टी बना सकते हैं. उन्होंने कपिल सिब्बल का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसे नेता जो गांधी परिवार के करीबी हैं, मुद्दों को उनके (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) सामने रखने के लिए स्वतंत्र रहे हैं.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘अगर कुछ नेताओं को लगता है कि कांग्रेस उनके लिए सही पार्टी नहीं है, तो वे एक नई पार्टी बना सकते हैं या किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकते हैं जो उन्हें लगता है कि प्रगतिशील है और उनकी रुचि के अनुसार है. लेकिन उन्हें इस तरह की शर्मनाक गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए.’
सिब्बल को सलाह देने के लहजे में कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘उनकी बातचीत से कुछ हासिल नहीं होगा.  कपिल सिब्बल बिहार और मध्य प्रदेश जाना था. वह साबित कर सकते थे कि वह जो कह रहे हैं वह सही है और वह कांग्रेस की स्थिति मजबूत करते. कुछ भी करने का मतलब आत्मनिरीक्षण नहीं है..

Share
Now