आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे जेडीयू विधायक मेवालाल को बिहार का शिक्षा मंत्री नियुक्ति किए जाने पर नीतीश कुमार और बीजेपी नेतृत्व पर जोरदार हमला किया है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जहां तेजस्वी कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरियां देने जा रहे थे, वहीं नीतीश ने करप्शन के आरोपी को मंत्री बना दिया है.
बीजेपी पर हमला करते हुए लालू यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता कल तक मेवालाल को खोज रहे थे लेकिन आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हुए हैं.
बता दें कि नीतीश कुमार ने तारापुर क्षेत्र से जीतकर आए जेडीयू नेता मेवालाल को बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया है, लेकिन मेवालाल की नियुक्त सवालों के घेरे में आ गई है. दरअसल मेवालाल पर भागलपुर स्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वीसी रहते हुए सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति में धांधली का आरोप है.