केजरीवाल की चेतावनी, पूरा बाजार किया जा सकता है सील..

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए एक बार फिर सख्ती के मूड में दिख रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संकेत दिए हैं।इसके अलावा दिल्ली सरकार ने शादियों में 200 लोगों तक के शामिल होने की अनुमति को घटाकर 50 करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को मंजूरी के लिए भेजा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बाजारों में छोटे स्तर पर लॉकडाउन करने का एक प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को को भेजा गया है। अगर सरकार को लगता है कि वो बाजार लोकल कोरोना हॉट स्पॉट बन सकता है तो एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए बाजार को बंद कर सकते हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शादियों में दी गई छूट वापस लेकर एक बार फिर से शादियों में 200 की जगह 50 लोगों के शामिल होने का प्रस्ताव भी स्वीकृति के लिए आज सुबह एलजी साहब को भेजा गया है।  उम्मीद है जल्द ही उस पर मंजूरी मिल जाएगी। 

`

Share
Now