महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खोलने दी इजाजत..

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार 16 नवंबर से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि इस दौरान सभी श्रद्धालुओं का मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से जुड़े सभी तरह के दिशा निर्देशों का भी पालन करना होगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि दीवाली के बाद राज्य में धार्मिक स्थलों को दोबारा से खोल दिए जाएंगे. मंदिरों को दोबारा से खोले जाने को लेकर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

अपनी आलोचना पर मुख्यमंत्री ने कहा था, “‘अगर इससे नागरिकों का अच्छा स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित होती है, तो मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं. उपासना स्थलों पर भीड़ से बचने और शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए काम किया जाएगा और दिवाली के बाद एक मानक संचालन प्रक्रिया का मसौदा तैयार किया जाएगा.” इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ” हम प्रार्थना करने में इतने मगन हो जाते हैं कि कोविड-19 के सुरक्षा प्रोटोकॉल की उपेक्षा कर सकते हैं. क्या होगा अगर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति उपासना स्थल जाने वाले हमारे परिवार के वरिष्ठ नागरिकों को संक्रमित कर दे.”

Share
Now