अयोध्‍या में दर्शन पूजन कर गोरखपुर जाएंगे योगी, वनटांगियों संग मनाएंगे दिवाली..

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में दीपावली का त्योहार परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ शनिवार की शाम को मनाया जाएगा। अयोध्या में सरयू नदी में स्नान के बाद हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे वन ग्राम तिनकोनिया के हेलीपैड पर उतरेंगे। 

तकरीबन 2 घंटे तक वनटांगियों के साथ दीपपर्व मनाने और बस्ती में किए गए निर्माण कार्यो का जाएजा लेने के बाद वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। अपराह्न गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर के पास स्थापित गौरी-गणेश का पूजन करेंगे। पूजन के बाद मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ एवं अन्य योगी संन्यासी दिए जलाएंगे। सभी देव विग्रह एवं ब्रह्मलीन महंतों की समाधि स्थली पर दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। 

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में शनिवार की शाम को गाय के गोबर और मिट्टी से बनाए गए 5000 दीए जलाए जाएंगे। दीए जलाने के बाद साधु-संत-योगी एवं मंदिर के कर्मचारी कम आवाज एवं कम धुआं देने वाले पटाखे जला कर दीपावली का त्योहार मनाएंगे। 

मंदिर के कर्मचारियों साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं में मिष्ठान एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस दिन मंदिर में परम्परागत रूप से साधु-संतों व मंदिर के कर्मचारियों में लाई चूड़ा के साथ, लड्डू, पेड़ा, इमरती, गट्टा, बालूशाही का वितरण किया जाता है। 

Share
Now