कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में दिल्ली से आईं नाजिया नसीम ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया. नाजिया इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गईं, हालांकि 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं पता होने के चलते उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर ही क्विट करने का फैसला किया. कॉलेज के दिनों से थी केबीसी में आने की कोशिश टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में नाजिया ने बताया कि वह कॉलेज के दिनों से ही केबीसी में आने की कोशिश कर रही थीं. नाजिया ने कहा- कौन बनेगा करोड़पति को 20 से ज्यादा साल और 12 सीजन हो गए हैं और मैं कॉलेज में थी जब मैंने पहली बार इसके लिए ट्राई किया था.
उन्होंने बताया, “वो लैंडलाइन फोन के दिन थे जो 15-20 दिनों में डेड हो जाया करते थे. तब हम टेलीफोन बूथों में जाकर अपनी किस्मत आजमाया करते थे. हम अपनी फिंगर्स क्रॉस्ड रखकर कॉलबैक का इंतजार किया करते थे. किसे पता होता था कि जब कॉलबैक आएगा तब तक हमारा फोन ही डेड हो चुका होगा. लोगों का कॉल लगेगा ही नहीं”
वहीं आज उन्होंने शानदार गेम खेलते हुए 1 करोड़ रुपए जीत लिए. इसके साथ ही नाजिया केबीसी 12 की पहली करोड़पति बन गईं. केबीसी 12 में नाजिया से पूछे गए सवाल ये हैं- कौन सा उपन्यास, जिस पर 2020 में मीरा नायर ने एक टीवी सीरीज बनाई. मेहरा कपूर खान और चैटर्जी नामक चार भारतीय परिवारों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है? इस सवाल का सही जवाब दिया- अ सूटेबल बॉय इस ऑडियो क्लिप में जिस नेता की आवाज सुनाई दे रही है. उन्होंने इसमें से किस मंत्रालय का कार्यभार कभी नहीं संभाला?
KBC 2020: पहली करोड़पति बनीं नाजिया, 7 करोड़ के सवाल का नहीं दे पाई जवाब..
