कोलकाता में CAA पर बोले अमित शाह कहा- “कानून जल्द होगा लागू ये केंद्र सरकार का संकल्प है”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधित कानून (CAA) को लेकर अपना दावा एक बार फिर दोहराया है. उन्होंने कोलकाता में कहा कि CAA लागू होगा. कानून अपनी जगह है और यह केंद्र सरकार का संकल्प है. अमित शाह दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे. यहां पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों का जायजा लिया और स्थानीय नेताओं से मुलाकात भी की. 

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए के विरोध में रहीं हैं. उन्होंने यहां तक कहा था कि बंगाल में सीएए लागू करने के लिए मेरी लाश से गुजरना होगा. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं तो कर दें, लेकिन मैं कभी भी सीएए को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी.

Share
Now