अमेरिका मैं चुनाव आज:किसके सर सजेगा ताज- हिंदू महासभा ने ट्रंप के लिए किया हवन…

  • अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है।
  • उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए हवन और यज्ञ का आयोजन किया।

अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को इतिहास का सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति बताया है. बिडेन ने ट्वीट में लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप आधुनिक इतिहास के सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति हैं. डोनाल्ड ट्रंप आधुनिक इतिहास में सबसे नस्लवादी राष्ट्रपति हैं. डोनाल्ड ट्रंप आधुनिक इतिहास में सबसे खराब नौकरियां देने वाले राष्ट्रपति हैं. हम उन्हें चार साल और क्यों देंगे?”

राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप और बिडेन दोनों राजनेता एक-दूसरे पर लगातार नए-नए आरोप लगा रहे हैं. अब ट्रंप ने कहा, “जो बिडेन आतंकवादी समर्थित देशों से शरणार्थियों को 700 फीसदी तक बढ़ा देंगे. उनकी योजना आपके समुदायों को अभिभूत कर देगी. मैं आपके परिवारों की रक्षा कर रहा हूं और कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों को अपने देश से दूर रख रहा हूं.”

हिंदू महासभा ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए किया हवन

अमेरिका में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे के गढ़ में पूरी ताकत लगा दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के लिए सोमवार को मेरठ में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हवन पूजन किया. अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि विश्व शांति के लिए ट्रम्प का राष्ट्रपति बनना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कट्टर आतंकवाद का खात्मा करते हैं. हिन्दू महासभा ने ट्रम्प को विजयी भव: का आशीर्वाद दिया.

इस बार चुनाव में दो उम्मीदवार प्रमुख हैं. मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार जोसेफ बाइडेन. दोनों के बीच डिबेट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. डिबेट के बाद दोनों उम्मीदवारों की तुलना का दौर चल रहा है. दोनों के व्यक्तित्व से लेकर सोच और नीतिगत विचार से लेकर व्यवहार तक, हर पहलू पर नज़र रखी जा रही है. दोनों नेता एक दूसरे से कितने अलग हैं और कौन से फीचर उन्हें एक दूसरे से अलग करते हैं, इस बारे में जानना दिलचस्प है.

77 वर्षीय बाइडेन छह बार सीनेटर रह चुके हैं और पहली बार 1972 में चुनाव जीते थे. अमेरिका के 47वें उप राष्ट्रपति रह चुके बाइडेन को पहले भी दो बार डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाया था. दूसरी तरफ, 74 वर्षीय ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने और इससे पहले रियल स्टेट डेवलपर और और रिएलिटी शो के होस्ट रह चुके थे. इस बार दोनों के बीच अच्छी टक्कर हो रही है और दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की चालें चल चुके हैं.

Share
Now