यूट्यूबर ध्रुव राठी पर भड़की कंगना रनौत, कहा- “इस झूठ पर भिजवा सकती हूं जेल”

अभिनेत्री कंगना रनौत ने यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा उन पर बनाए गए एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। वीडियो वायरल है। इसमें ध्रुव ने बताया है कि कैसे अभिनेत्री को कथित तौर पर बातों को तोड़-मरोड़कर बोलने की आदत है। कंगना ने यूट्यूबर को ‘मूर्ख’ बताया है और आरोप लगाया है कि इस वीडियो को बनाने के लिए उन्हें बड़ी रकम दी गई है।

दरअसल, एक ट्वीट में पत्रकार-फिल्मकार एरे कैथे ने यह लिखते हुए आरोप लगाया है कि एक बेनाम यूट्यूबर ने ‘अटेंशन’ नाम से एक वीडियो बनाकर कंगना की छवि को धूमिल करने के लिए बड़ी रकम ली है। उन्होंने लिखा कि इस यूट्यूबर को कंगना पर निशाना साधने के काम पर लगाया गया था।  

हालांकि, उन्होंने ध्रुव का नाम नहीं लिया था, लेकिन ध्रुव ने उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि क्या इस खबर में मेरा जिक्र हो रहा है? पहली बात किसी ने मुझे कंगना पर वीडियो बनाने के लिए पैसे नहीं दिए। दूसरी बात, काश के मेरी स्पॉन्सर फीस प्रति वीडियो 30 लाख हो। मैं कितना अमीर हो जाऊंगा।

Share
Now