बाबा का ढाबा” वाले बुजुर्ग पहुंचे थाने- यह रही वजह…

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने उन्हें पहचान दिलाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ पैसों की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है.
  •  दरअसल, उन्होंने आरोप लगाया कि यूट्यूबर गौवर वासन ने जानकर अपना,
  • अपने परिवार वालों का और अपने दोस्तों का मोबाइल नंबर और खाते की जानकारी लोगों के साथ साझा कर सभी दान किया पैसा हड़प लिया है.

नई दिल्ली: इंटरनेट पर सनसनी बन चुके ‘बाबा का ढाबा’ के नाम पर पैसों के हेरफेर की बात सामने आ रही है. ये हेरफेर डोनेशन के पैसों में हुआ है. इस मामले में यू-ट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि दान के रूप में इकट्ठा किया गया बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद तक नहीं पहुंचा.

बाबा के ढाबे को चर्चा में लाने वाले यू-ट्यूबर गौरव वासन पर मदद के नाम पर मोटी रकम हड़पने का आरोप लगा है. दरअसल डोनेशन के पैसे गौरव और उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट में आते थे.

अब बाबा का ढाबा वाले बाबा कांता प्रसाद ने धोखाधड़ी के खिलाफ मालवीय नगर थाने में अपनी शिकायत दी है. कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

आपको याद दिला दें कि अक्टूबर में ‘बाबा का ढाबा’ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. वीडियो में ढाबे के मालिक कांता प्रसाद को रोती आंखों से यह कहते हुए देखा गया कि दुनिया भर में चल रही महामारी के बीच उनकी आय 100 रुपये से कम थी. ये वीडियो यू-ट्यूबर गौरव वासन ने शूट कर अपने चैनल पर अपलोड किया था और दिल्ली वालों से बुजुर्ग जोड़े की मदद करने का अनुरोध किया. उन्होंने लोगों से पैसे दान करके उनकी आर्थिक मदद करने के लिए भी कहा था.

Share
Now