31 लाख में बेचा “अलादीन का चिराग”, ठगों ने “जिन्न” बुलाकर दिया झांसा..

मेरठ से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां ठगों ने एक डॉक्टर को 31 लाख रुपये में एक सामान्य लैंप को “अलादीन का चिराग” बताकर बेच दिया. डॉक्टरों को यकीन दिलाने के लिए ठगों ने चिराग रगड़कर जिन्न को बुला दिया. डॉक्टर को बाद में अहसास हुआ कि जिन्न नकली था.

पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर एलए खान की शिकायत पर चिराग बेचकर ठगी करने वाले इकरामुद्दीन और अनीस को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित डॉक्टर एलए खान ने 25 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि कैसे इकरामुद्दीन और अनीस ने उन्हें जाल में फंसाया. डॉक्टर के अनुसार, दोनों ने उनके सामने अलादीन के चिराग को रगड़कर दिखाया तो अचानक एक जिन्न प्रकट भी हुआ, जिसने अरबी कहानियों की तरह पोशाक पहनकर रखी थी. हालांकि बाद में डॉक्टर को अहसास हुआ कि जिसे उसके सामने पेश किया गया, वह कोई जिन्न नहीं था.

डॉक्टर के अनुसार, वह दोनों युवकों से पहली बार उनकी बीमार मां का इलाज करने के लिए मिला था. इसके बाद डॉक्टर अक्सर उनके घर इलाज के लिए जाने लगा. यह सिलसिला करीब एक महीने तक चला. युवकों ने उन्हें बताया कि वे एक बाबा को जानते हैं, जो अक्सर उनके घर आता है.उन्होंने डॉक्टर को बहला-फुसलाकर उस तांत्रिक से मिलने के लिए राजी कर लिया.

Share
Now