इंडियन एयरलाइंस की पहली महिला CEO, जानिए इनके बारे में..

भारतीय विमानन में एक इतिहास रचते हरप्रीत ए डी सिंह एलायंस एयर की पहली महिला सीईओ नियुक्त हुई हैं. सरकार ने हरप्रीत ए डी सिंह को एयर इंडिया की सहायक एलायंस एयर का सीईओ नियुक्त किया है. सिंह वर्तमान में एअर इंडिया की एक्सक्यूटिव डायरेक्टर (उड़ान सुरक्षा) हैं. एआई के सबसे वरिष्ठ कमांडरों में से एक कैप्टन निवेदिता भसीन जो वर्तमान में ड्रीमलाइनर बोइंग 787 चला रही हैं. भसीन सिंह के स्थान पर एअर इंडिया की नई एक्सक्यूटिव डायरेक्टर होंगी.

एआई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सिंह अगले आदेश तक एलायंस एयर के सीईओ का पद संभालेंगे. इसके अलाव कैप्टन निवेदिता भसीन को उनके अनुभव को देखते हुए कई अन्य विभागों का प्रमुख बनाया गया है.

आपको बता दें कि एलायंस एयर को फिलहाल PSU ही रहेगी, अभी एअर इंडिया के साथ इसे नहीं बेचा जाएगा. यदि महाराजा को खरीदार मिलता है और उसका निजीकरण किया जाता है तो एअर इंडिया की पुराने बोइंग 747 को एलायंस एयर में स्थानांतरित किया जाएगा, जिसके पास वर्तमान में टर्बोप्रॉप का एक बेड़ा है.

Share
Now