Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी ने थामा कांग्रेस का दामन- पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी…

  • मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी है उरूसा राणा.
  • राणा को कांग्रेस ने महिला समिति में अहम पद सौंपा है.
  • इससे पहले भी वे सियासी मुद्दों पर अपनी बेबाक प्रतिक्रिया देती रही हैं.
  • यही नहीं, यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साध चुकी हैं.

उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटी उरुसा राना कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. उन्हें पार्टी ने लखनऊ से कांग्रेस वीमन कमेटी की नई उपाध्यक्ष (नायब सद्र) मुंतखब किया है. कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में उरूषा राना को ओहदे की जिम्मेदारी सौंपी गई. 

लखनऊ. नामचीन शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा आखिरकार राजनीति के मैदान में उतर गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है. बुधवार को पार्टी ने उन्हें कांग्रेस महिला समिति की नया उपाध्यक्ष बनाया है. समिति की अध्यक्ष ममता चौधरी ने उरूसा को कांग्रेस मुख्यालय में पदभार ग्रहण कराया.

आपको बता दें कि उरूसा राणा राजनीतिक मामलों में लगातार सक्रिय रही हैं. यही नहीं, कई मुद्दों पर उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के घेरा है.

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल (CAA)के विरोध में उरूसा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इनके साथ मुनव्वर राणा की अन्य बेटियां भी शामिल रहीं थीं. उरूसा के अलावा उनकी बहन फौजिया राणा भी कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं.

बता दें कि शायर मुनव्वर राणा की तीनों बेटियां फौजियां,सौमेया और उरूसा CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई थीं.

Share
Now