कैंसर से जंग जीते 61 के संजय दत्त- भावुक होकर शेयर की…

संजय दत्त अब कैंसर से स्वस्थ हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया, “पिछले कुछ हफ़्ते मेरे लिए और मेरे परिवार वालों के लिए मुश्किल भरे रहे थे. लेकिन जैसा कि कहा गया है कि ईश्वर सबसे मुश्किल लड़ाइयों में हमेशा सबसे मजबूत सिपाही को जीत देता है. और आज मेरे बच्चे के जन्मदिन पर मुझे इस बात की खुशी है कि मैं ये लड़ाई जीत गया हूं.”

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त बीते कई दिनों से लंग्स कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन अब 61 साल के एक्टर ने कैंसर से जंग जीत ली है। इस बात की जानकारी खुद संजय दत्त ने अपने इंस्टा टि्वटर पर पोस्ट शेयर कर दी।

Bollywood Tadka

शेयर की इस पोस्ट में संजय दत्त ने लिखा- ‘जैसे कहा जाता है कि भगवान ताकत सिपाहियों को कठिन लड़ाई देते हैं वैसे ही बीते कई दिनों से मैं और मेरी फैमिली कई कठिनाइयों से लड़ रहे थे। और आज मेरे बच्चों के जन्मदिन के खास दिन पर मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि मैंने जंग जीत ली है। ये सब आप सब के सपोर्ट और दुआ के बिना हासिल करना मुश्किल था। मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस को शुक्रिया करता हूं जो इस लड़ाई में मेरे साथ खड़े थे।’ 

PunjabKesari

बता दें कि संजय दत्त को 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे। इसके 3 दिन बाद 11 अगस्त को यह बात सामने आई थी कि वे लंग्स के कैंसर से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू चौथी स्टेज के कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा था।

Share
Now