कोरोना का कहर जारी, IG ने AIIMS में ली अंतिम सांस

कोरोना महामारी ने ना जाने कितने कोरोना वारियर्स की जान ले ली हैं। कोरोना से ही लड़ रहे पूर्णिया के आईजी विनोद कुमार का आज सुबह एम्स पटना में निधन हो गया। कोरोना से संक्रमित होने के तीन दिन बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। उनके निधन से उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पहली बार पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी की मौत हुई है। विनोद कुमार ने बिहार पुलिस सर्विस के तहत जॉइन किया था। 20 अगस्त 2019 को विनोद कुमार पूर्णिया रेंज के आईजी बने थे। 16 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती हुए थे।

बता दें कि आईजी विनोद कुमार का अंतिम संस्कार पटना में ही किया जाएगा। फिलहाल उनका परिवार पूर्णिया से पटना के लिए रवाना हो गया है। बिहार में अबतक कोरोना के कुल 2,03,060 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 10 हजार फिलहाल एक्टिव हैं वहीं 990 की मौत हो चुकी है.

Share
Now