NCDC का कोरोना पर बड़ा खुलासा, “सर्दी में बढ़ेंगे कोरोना केस”

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. तो वही सर्दी का मौसम आने को तैयार है. जिसे लेकर NCDC की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा किया गया है. NCDC ने दिल्ली को आने वाले दिनों में नए कोरोना मामलों से लड़ने के लिए तैयार होने की चेतावनी दी है. दरअसल, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने एक रिपोर्ट पेश की हैं.. रिपोर्ट मैं सर्दी के मौसम में दिल्ली में कोविड-19 के लगभग 15,000 नये मामले रोज़ सामने आने की बात कही गई हैं..

आपको बता दें कि नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समूह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने ये रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें दिल्ली सरकार से आने वाले दिनों में इस महामारी से लड़ने और इसके लिए व्यवस्था करने की सिफारिश की गई है. NCDC ने अपनी ”कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संशोधित रणनीति के संस्करण 3.0” में यह भी बताया कि दिल्ली में समग्र कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.9 प्रतिशत है.. जो राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत से अधिक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां तक संभव हो मृत्यु दर को कम करना महामारी के प्रबंधन के प्रमुख उद्देश्यों में से एक होना चाहिए.

हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते मंगलवार को अपने एक बयान में कहा था कि दिल्ली में कोरोना का दूसरा चरण बीत चुका है. हालत को काफी हद तक संभल लिया गया है.. साथ ही केजरीवाल ने ये भी बताया कि 17 सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण चरम पर पहुंच गया. जब शहर भर में 4,500 मामले सामने आए थे..

Share
Now