BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम का एलान-सरोज पांडे की छुट्टी-रमन सिंह को मिली जगह- कई नए चेहरे शामिल…

  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम का ऐलान।
  • पार्टी के पदाधिकारियों में बड़े पैमाने पर परिवर्तन.
  • इस में कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है वहीं कई नए चेहरों को जगह दी गई

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा हो गई है. पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने कुछ समय पहले इसका ऐलान किया है. इस बार बीजेपी की नई टीम में सभी राज्यों से युवाओं और महिलाओं को मौका दिया गया है. जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला बड़ा बदलाव होगा.

नई टीम में कई नए चेहरे को जगह दी गई है तो वहीं कई दिग्गज बाहर हो गए हैं. दिग्गज नेता राम माधव और अनिल जैन को नई टीम में जगह नहीं मिली है. मुरलीधर राव की नाम भी नई लिस्ट से बाहर है. वहीं सीटी रवि और तरुण चुग नए महासचिव बनाए गए हैं

Share
Now