IPL2020: सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने वाॅट्सन- साथ ही बने और भी कई रिकार्ड…..

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2020 मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शेन वाॅट्सन ने बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वाॅट्सन आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ ही वह 2 फ्रेंचाइजियों की तरफ से एक हजार रन बनाने वाले 7वें प्लेयर भी बन गए हैं। 

वाॅट्सन ने दिल्ली के खिलाफ 16 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली और इसी के साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए। वाॅट्सन ने ये कमाल 64 इनिंग्स में किया। वहीं दूसरे नम्बर पर शाॅन मार्श हैं जिन्होंने 52 इनिंग्स में 2000 रन पूरे किए हैं। वहीं पहले नम्बर पर यूनीवर्स बाॅस क्रिस गेल हैं जिन्होंने 48 इनिंग्स में ये कमाल किया है। 

आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी : 

48 क्रिस गेल
52 शॉन मार्श
64 शेन वॉटसन
67 फाफ डु प्लेसिस *
70 डेविड वार्नर / ड्वेन स्मिथ 

एक से ज्यादा फ्रेंचाइजी के लिए 1000+ रन बनाने वाले खिलाड़ी : 

वाटसन (आरआर, सीएसके)
डेविड वार्नर (डीडी, हैदराबाद)
रोहित शर्मा (डीसी, मुंबई)
गंभीर (केकेआर, डीसी)
कैलिस (आरसीबी, केकेआर)
उथप्पा (पीडब्ल्यूआई, केकेआर)
यूसुफ (आरआर, केकेआर) 

सीएसके के लिए 1000 आईपीएल रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी : 

इसी के साथ ही वाॅट्सन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 1000 रन पूरे करने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस लिस्ट में फाॅफ डू प्लेसिस, माइक हसी, मैथ्यू हेडन पहले से ही शामिल हैं। 

1. फाफ डू प्लेसी
2. माइक हसी
3. मैथ्यू हेडन
4. शेन वॉटसन

सीएसके की पारी, नहीं चले धोनी के धुरंधर 

जीत के लिए मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके का पहला विकेट शेन वॉटसन के तौर पर गिरा जिन्होंने 14 रन बनाए। वहीं मुरली विजय भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रितुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि केदार जाधव ने अच्छी कोशिश की और 26 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम को पांचवां झटका फाफ डुप्लेसिस के रूप में लगा जो 35 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रूप में टीम को छठा झटका लगा। धौनी 12 गेंदों में 15 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए। टीम का सातवां विकेट रवींद्र जडेजा के तौर पर गिरा जो पारी की आखिरी गेंद पर अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट हो गए। सैम कुर्रन एक रन बनाकर नाबाद लौटे। अब चेन्नई का अगला मैच 2 अक्टूबर को होगा।    

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, एमएस धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), सैम कुर्रन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयुष चावला, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर(कप्तान), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और आवेश खान।

Share
Now