प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण’ के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। इस ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में उन लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत घर बनाने के लिए मदद दी गई है।
विज्ञापन
इन घरों को 12 हजार गांवों में तैयार किया गया है। पीएम ने 2022 तक सभी पात्र परिवारों को उनका अपना घर होने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत मार्च 2022 तक दो करोड़ आवास बनकर तैयार हो जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लाभार्थियों के साथ चर्चा की। इस दौरान, इस योजना के लाभार्थी ग्वालियर के नरेंद्र नामदेव ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए आर्टिकल-370 और तीन तलाक का जिक्र किया, तो पीएम मोदी ने उनसे पूछ लिया- चुनाव लड़ना चाहते हैं क्या?
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज ने इस दौरान कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने का इंतजार कर रही है। 16 हजार 440 ग्राम पंचायतों और 26 हजार 548 ग्रामों में कार्यक्रम देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम को सुनने के लिए अब तक 1 करोड़ 24 लाख 92 हजार 394 लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन कराया है। दूसरी तरफ, पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए इस योजना के लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, अभी ऐसे साथियों से मेरी चर्चा हुई, जिनको आज अपना पक्का घर मिला है, अपने सपनों का घर मिला है। अब राज्य के 1.75 लाख ऐसे परिवार, जो आज अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं। मैं इन सभी लोगों को बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।
प्रधानमंत्री आवास योजना’- युवक ने अनुच्छेद 370 और तीन तलाक का किया जिक्र, मोदी ने पूछा- चुनाव लड़ना चाहते हैं क्या
