UP:राज्य में करोना से हालात बेकाबू-हर दिन आ रहे हैं ‘5‌ हज़ार से ज्यादा संक्रमित-23 दिन में दोगुना हुए कोरोना मरीज..

यूपी में पिछले 24 घंटो में 5463 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए हैं. इस दौरान 76 संक्रमितों की मौत की खबर है. प्रदेश में अब तक 3217 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. वहीं लखनऊ में 792 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और सांसद जगदंबिका पाल भी शामिल हैं. वहीं 16 लोगों की मौत हुई है.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हैं. अब हर दिन संक्रमितों की संख्या 5 हजार से अधिक सामने आ रही है। गुरुवार को 24 घंटे में 5,463 नए केस बढ़े तो 76 और मरीजों की कोरोना से मौत हुई। इस तरह मृतकों का आंकड़ा 3,217 पहुंच गया है। जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 2,08,419 तक पहुंच गई है। महज 23 दिन के भीतर कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुना हुई है। चार अगस्त को राज्य में 1,00,345 मरीज थे। आशंका है कि राज्य में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है। इसका पता लगाने के लिए शुक्रवार यानी आज से 11 जिलों में सीरो सर्वे शुरू होगा। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ के सर्वे में सहयोग करेगी। दिल्ली में पहले ही सीरो सर्वे हो चुका है।

वर्तमान में यूपी में 1,52,893 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 73.19 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है, जो तय मानक पांच प्रतिशत से कम है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 52309 हो गई है। इन सभी का इलाज चल रहा है।

राज्य में कब कितने थे संक्रमित

तारीखकितने दिन मेंकेस
छह मार्चपहला केस
तीन जुलाई12025,454
20 जुलाई1751,323
चार अगस्त151,00,345
27 अगस्त222,08,419

1.50 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना यूपी

उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पर 50 लाख से अधिक कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। गुरुवार को राज्य में कुल 1 लाख 38 हजार 378 नमूनों की जांच हुई। अबतक राज्य में 50 लाख 80 हजार 205 कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है। बड़े राज्य और जनसंख्या अधिक होने के कारण सीएम योगी ने इसे 2 लाख तक करने के निर्देश दिए हैं।

Share
Now