BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान- मोदी लहर के सहारे नहीं मिलेंगी जीत-बयान से मची खलबली….

  • बंशीधर भगत ने कहा, मोदी लहर के सहारे नहीं पार होगी नैया, विधायकों को करनी होगी मेहनत उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष हैं बंशीधर भगत, इस बयान के बाद सियासी खेमों में मची खलबली बंशीधर भगत ने यह भी कहा, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हैं

देहरादून। बंशीधर भगत उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आठवें प्रदेश अध्यक्ष हैं। बंशीधर का कहना है कि मैं अपने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और काबिल व होनहार लोगों को पार्टी में शामिल होने का मौका दूंगा,जो कि वास्तव में प्रदेश के हित के लिए काम कर सकें। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों में जीतने के लिए विधायकों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

बंशीधर का कहना है कि इस बार विधायकों को चुनाव में जीतने के लिए स्वयं ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के सामने अपनी प्रतिभा को दिखाना होगा और लोगों से वोट प्राप्त करने होंगे। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा, ‘इस बार मोदी लहर के सहारे अब किसी की भी नैया पार नहीं होगी। स्वयं ही विधायकों को मेहनत करनी पड़ेगी, सबको प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाना होगा और वहां लोगों से वोट मांगने होंगे।’

उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष ने यह भी कहा, ‘पहले की तरह अब ऐसा नहीं होगा कि मोदी के नाम से ही विधायकों को वोट मिल जाएगा।’ इन तमाम बातों के साथ ही बंशीधर ने अपनी पार्टी के विधायकों से यह उम्मीद की है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव के लिए मेहनत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

Share
Now