हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव-खुद ट्वीट कर दी जानकारी….

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आ गए हैं. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ मेरा नोवल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया था और मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सीएम ने खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देने के अलावा लोगों से अपील की है. उन्‍होंने लिखा, ‘ मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए वो अपनी कोरोना जांच करवा लें. इसके अलावा मैं सभी से होम क्‍वारंटाइन में जाने की अपील करता हूं.

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सहित दो MLA भी आ चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के दो विधायकों की जांच में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। विज ने पीटीआई-भाषा से कहा, “विधानसभा अध्यक्ष (गुप्ता) तथा विधायक असीम गोयल और राम कुमार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।” गुप्ता पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, गोयल अंबाला शहर से और कुमार इंदरी से विधायक हैं

Share
Now