Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने खड़ा किया नया विवाद, भारत भेजने से पहले करेगा सुरक्षा की समीक्षा….

एशिया कप हॉकी से पहले पाकिस्तान ने एक नया मोर्चा खोल दिया है। उसका कहना है कि वो इस साल के आखिर में भारत में होने वाले एशिया कप और जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में अपनी टीम भेजने से पहले भारत की सुरक्षा हालात का जायज़ा लेगा। दरअसल, पाकिस्तान सरकार के एक बड़े अधिकारी ने बयान दिया है कि अगर खिलाड़ियों की सुरक्षा को ज़रा भी खतरा महसूस हुआ, तो टीम को भारत नहीं भेजा जाएगा। ये बयान ऐसे समय पर आया है जब टूर्नामेंट में ज़्यादा वक्त नहीं बचा है।

प्रधानमंत्री युवा विकास और खेल कार्यक्रम के प्रमुख राणा मशूद ने कहा कि पाकिस्तान तभी अपनी टीम भारत भेजेगा जब सरकार को यकीन हो जाएगा कि वहां खिलाड़ियों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित है। उन्होंने कहा, “हम अपने खिलाड़ियों को किसी भी तरह के जोखिम में नहीं डाल सकते। पहले भारत की सुरक्षा स्थिति को परखेंगे, फिर ही कोई फैसला होगा।” राणा मशूद ने ये भी दावा किया कि भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत जाना सुरक्षित नहीं रह गया है।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने इस पूरे मामले पर अपने खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से सलाह मांगी है। गौरतलब है कि अगला एशिया कप टूर्नामेंट सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर भी है। हालांकि भारत पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है।

बता दे की पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) के महासचिव राणा मुजाहिद ने कहा है कि पहले भले ही उनकी टीम ने भारत में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया हो, लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं। उनके मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त रिश्ते कुछ तनावपूर्ण हैं, और इसी वजह से वे तभी कोई कदम उठाएंगे जब सरकार से स्पष्ट अनुमति मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिल रही धमकियों पर फेडरेशन नजर बनाए हुए है और इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा।

टूर्नामेंट की तारीख तय, भारत की तरफ़ से कोई रोक नहीं

वही भारत के खेल मंत्रालय के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की टीम को आगामी एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी भी देश की भागीदारी का विरोध नहीं किया जाता, क्योंकि ऐसे आयोजनों में राजनीति को खेल से दूर रखा जाता है। उनका कहना था कि द्विपक्षीय सीरीज की बात अलग होती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में सभी को बराबर मौका मिलना चाहिए। 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर भी है, ऐसे में सभी टीमों की भागीदारी अहम मानी जा रही है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now