झालावाड़ जिले के मनोहर थाना से रिपोर्टर अमन भारती।
जी हा मनोहर थाना क्षेत्र मे हरियालो-राजस्थान (एक पेंड माॅ के नाम) योजना के अंतर्गत आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम दो खुपी महादेव मन्दिर परिसर ग्राम पंचायत चांदपुरा भीलान में उपखण्ड अधिकारी अरविन्द कुमार शर्मा व विकास अधिकारी कैलाश मीणा द्वारा पौधा रोपण करवाया गया। वही अधिशाषी अधिकारी नरेगा जिला परिषद झालावाड़ राजेन्द्र निमेष द्वारा सरेड़ी ग्राम पंचायत में पौधारोपण किया गया! साथ ही जिला कलक्टर झालावाड़ के निर्देशानुसार गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में लक्ष्य आवंटित कर पौधा रोपण करवाये जाने के निर्देश उपरांत पंचायत समिति मनोहर थाना की 26 ग्राम पंचायतों में 11000 पौधे लगवाए गए। जिसमें ग्राम पंचायत स्तरीय समस्त जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ओर आयोजन को सफल बनाया।

