Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

“गुजरात पुल हादसा: चेतावनियों को अनसुना करने की भारी कीमत”

गुजरात में आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला 45 साल पुराना पादरा-गंभीरा पुल अचानक माही (महिसागर) नदी में ढह गया। रोजमर्रा की तरह लोग इस पुल से अपने सफर पर थे—लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ ही पलों में ज़िंदगी उलट जाएगी।
पुल के गिरते ही दो ट्रक, एक बोलेरो और एक जीप सीधे नदी में जा गिरे। एक टैंकर अब भी पुल पर लटका हुआ है। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, और 5 लोग घायल हैं। आसपास के गांवों के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, कुछ ने खुद नदी में उतरकर लोगों को बचाने की कोशिश की।

तीन लोगों को बचा लिया गया, लेकिन कई परिवारों के लिए यह सुबह कभी न भूलने वाली बन गई। प्रशासन की टीमें और तैराक राहत-बचाव में जुटे हैं, लेकिन हादसे की टीस पूरे इलाके में महसूस की जा रही है।
स्थानीय लोगों का गुस्सा भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि पुल की हालत बहुत खराब थी और इसकी मरम्मत के लिए बरसों से गुहार लगाई जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने अनदेखी की। नतीजा ये हुआ कि एक लापरवाही ने कई जिंदगियों को तोड़कर रख दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now