एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट।
दीपका गेवरा: दीपका में विकास की खोखले दावे हकीकत बयां कर रही है। लोगो को कीचड़ से भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है सड़क व नाली निर्माण जैसे बुनियादी काम केवल कागजों में पूरे होते दिखते हैं।
हालात यह हैं कि बारिश के दिनों में पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है,जल निकासी की व्यवस्था न होने से रास्ते पर जलभराव व कीचड़ की स्थिति बनी हुई है।जिसके चलते मुख्य मार्ग पर जलभराव व कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है
रेलवे क्रासिंग दीपका से दीपका कॉलोनी पहुंच मार्ग पर भारी वाहनों का अत्यधिक आगमन होता है, जिससे दीपका कॉलोनी प्रवेश मार्ग पर बरसात के दिनों में बहुत ही ज्यादा कीचड़ हो जाता है। ज्ञात हो कि एस.ई.सी.एल. गेवरा अंतर्गत आवासीय कॉलोनी में सरस्वती शिशु मंदिर एवं डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल गेवरा, चर्च, गुरुद्वारा साप्ताहिक बुधवारी बाजार एवं अन्य सार्वजनिक कार्यों हेतु प्रतिदिन भारी संख्या में नागरिकों को उक्त मार्ग में लगातार आवागमन करना पड़ता है। दीपका कॉलोनी प्रवेश मार्ग पर बैरिकेटिंग / गार्ड नहीं होने के वजह से भारी वाहनों के ड्राईवरों द्वारा उक्त स्थान पर गाड़ी नहीं रोकी जाती जिससे आए दिन दुर्घटना होते रहता है। प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चों उक्त स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित होने को अत्यधिक संभावना है। यह समस्या कई सालों से बनी हुई है।
विधायक प्रतिनिधि नीलेश साहू ने बताया कि कई बार अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक में शिकायत दी गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।
विधायक प्रतिनिधि नीलेश साहू ने निवेदन एवं आवेदन प्रस्तुत किया है कि उक्त स्थान पर बैरिकेटिंग / गार्ड की पदस्थापना करने का कष्ट करें, जो आने-जाने वाले व्यक्तियों को सुविधानुसार प्राथमिकता दें तथा दीपका कॉलोनी प्रवेश मार्ग पर बारिश के कारण अत्यधिक कीचड़ को प्रतिदिन साफ-सफाई कराने का कष्ट करें ताकि कोई दुर्घटना घटित न हो।
अगर रास्ते की जल्द मरम्मत और समुचित ड्रेनेज व्यवस्था व उक्त कार्य प्रारंभ नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एस.ई.सी.एल. प्रबंधन की होगी।