एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट।
कोरबा/दीपका: राजधानी रायपुर में आयोजित “युवा संसद छत्तीसगढ़ 2025” में कोरबा जिले के दीपका निवासी सौरभ गुरुद्वान ने सहभागिता कर जिले का नाम रोशन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेशभर के युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संसदीय प्रणाली, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों की समझ विकसित कराना था। सौरभ गुरुद्वान ने सशक्त विचारों के साथ मंच से अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए, जिसे श्रोताओं व गणमान्य अतिथियों ने सराहा।
यह पहल प्रदेश के युवाओं को नेतृत्व की दिशा में प्रेरित करती है और उन्हें समाज के प्रति जागरूक बनाती है।