अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट 6261129010
बांकीमोंगरा : गेवरा बस्ती के वार्ड क्रमांक 25 में बन रही सीसी रोड की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण में ठेकेदारों द्वारा भारी मनमानी की जा रही है , कहीं रोड की मोटाई महज 2 इंच है तो कहीं 3 इंच, जबकि कुछ स्थानों पर यह 5 इंच तक बताई जा रही है । इसके अलावा सड़क निर्माण के दौरान वाइब्रेटर का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है जिससे सड़क टिकने वाला नहीं है । सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से जब वाइब्रेटर के संबंध में जानकारी लिया गया तो उनके द्वारा कहां कि वाइब्रेटर चलाने वाला नहीं । अब सवाल ये भी उठता है कि क्या वाइब्रेटर चलाने वाला अपने साथ वाइब्रेटर लेकर छुट्टी पर गया होगा , क्योंकि सड़क निर्माण कार्य के दौरान मौके स्थल पर वाइब्रेटर नजर भी नहीं आया । ऐसी असमान गुणवत्ता से सड़क की मजबूती पर सवाल उठना लाज़मी है ।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की ओर से पहले भी कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है ।
जब निर्माण स्थल पर काम कर रहे मजदूरों से ठेकेदार के नाम की जानकारी ली गई, तो उन्होंने दिलीप दास का नाम बताया । दिलीप दास नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 23 का पार्षद हैं और पीआईसी सदस्य भी हैं । लेकिन जब ठेकेदारों की जांच की गई, तो उसमें उमेश राठौर नाम सामने आया, जिससे ठेकेदारी प्रक्रिया में भी सवाल खड़े हो गए हैं ।
इस मामले में वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद तेज प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर इसी तरह सड़क बनाई जाती रही तो यह बरसात में नहीं टिक पाएगी । ठेकेदार पैसे बचाने के चक्कर में घटिया काम करवा रहे हैं । इस संबंध में पालिका के अधिकारियों व इंजिनियर को जानकारी भी दी गई इसके बावजूद इसकी जांच नहीं हुई ।
अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर पालिका के CMO, इंजीनियर या अध्यक्ष इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करते हैं । सवाल यह भी उठता है कि क्या गेवरा बस्ती जैसे अन्य वार्डों में चल रहे विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएंगे, या जिम्मेदार अधिकारी सख्त कदम उठाएंगे ।
