एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट।
कोरबा/दीपका:- : विनोबा भावे स्कूल के 2007 बैच के मित्रों का मित्र मिलन समारोह मीरा रिशॉर्ट उरगा में आयोजित किया गया
यह एक ऐसा अवसर था जिसमें सब दोस्त अपने पुराने दोस्तों से वर्षों बाद मिले और हंसते मुस्कुराते अपने पुराने यादों को साझा किये, यह एक ऐसा महत्वपूर्ण अवसर था जो हमें अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहने और जीवन में खुशी और उत्साह भरने में मदद करता है
18 वर्षों बाद मिले दोस्त व्हाट्सएप बना जरिया
स्कूल के बाद अलग हुए दोस्तो से संपर्क हो पाना मुश्किल था, स्कूल से निकलने के बाद कौन कहां गया अब कहां है यह जानने के लिए काफी समय बीत गया,फिर कुछ दोस्तों ने यहां काम को अंजाम दिया और व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और सभी पुराने दोस्तों को जोड़ना चालू किया , नौकरी, बिजनेस के कारण सभी दोस्तों की मुलाकात नहीं हो पा रही थी सभी अपने-अपने जीवन में व्यस्त हो गए थे हेमलता अग्रवाल ने सभी से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क और समन्वय किया
पुराने मित्रों को एक साथ लाने के लिए अनिता चंद्रा,अंजुम बानो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,साथ ही पूरे कार्यक्रम के लिए जगह उपलब्ध एवं अच्छे भोजन की व्यवस्था कराने में निलेश साहू, हेमलता अग्रवाल,राहुल साहू,का महत्वपूर्ण योगदान रहा
इस विशेष आयोजन में निलेश साहू, गजेंद्र सिंह राजपूत, राहुल साहू, राहुल नवरंग, प्रदीप दुबे, गोविंद साहू, सुमित यादव, रितेश गिरी, दिनेश चंद्रा, सुनील सागर, पप्पू बरवे, रुपेश चौहन, सतीश कुशवाहा, शिवदयाल कंवर,
अनिता चंद्रा,रश्मि सिंह,अंजुम बानो,मधु राठौर,वंदना कन्नौजे, मंजूलता दास, केशरी राठौर,गीतू सोनी मुख्य रूप से सभी का योगदान रहा और सभी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए अन्य बहुत सारे दोस्त वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े रहे
दोस्ती का महत्व
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जो जीवन को खुशियों से भर देता है। यह एक ऐसा बंधन है, जिसमें प्यार, विश्वास और आपसी समझ होती है, परिवार के बाद अगर कोई हमारे जीवन में सबसे खास जगह रखता है तो वो हैं हमारे दोस्त। एक सच्चा दोस्त हमारी खुशियों में साथ देता है और मुश्किल समय में सहारा बनता है। दोस्ती केवल साथ में मजेदार पल बिताने का नाम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा रिश्ता है जो जीवनभर मुश्किल समय और जीवन के उतार चढ़ाव में हमारे साथ खड़ा होता है
कुछ दोस्तों ने कविता के माध्यम से दोस्ती का मतलब बताया तो और कुछ ने दोस्ती के महत्व के प्रकाश डाला, यह एक भावात्मक और मजेदार अनुभव है जो दोस्तों के बीच के बंधन को मजबूत करता है
सभी दोस्तों ने साझा की अपनी पुरानी यादें
हर मित्र ने स्कूल की बातें को साझा किया स्कूल में हुई नोकझोंक, किस्से कहानीया,एवं सर मैडम की डांट एवं प्यार को याद दिलाया, स्कूल जीवन में की हुई शरारत ,मजाक को भी याद दिलाया
संगीत ,नित्य,कला
सभी ने विभिन्न गानों पर खूब नृत्य किया खूब इंजॉय किया खूब मस्ती किया, कुछ मित्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर अपनी ओर ध्यान आकर्षित कराया खूब हंसाया और संगीत के माध्यम से दिन को हसीन बना दिया गया
पुराने दोस्तों से मुलाकात से मिली नई ऊर्जा
सभी लोगों ने बहुत उत्साह में आकर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पुराने दोस्तों से मिलकर नहीं ऊर्जा का संचार हुआ दोस्तों से बहुत कुछ सीखने को मिला, यह बहुत अच्छा लगा और यह देखकर बहुत खुशी हुई कि 18 वर्षों के बाद भी हम सभी के बीच अभी भी स्कूल जीवन जितनी मजबूत दोस्ती है।आज पूरा दिन सचमुच आनंददायक था और हम सब तरोताजा हो गए हैं।हमारी पहली मुलाकात में शामिल होना बहुत अद्भुत लगा। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हम सभी ने अपनी समस्याओं को एक तरफ रख दिया और इसमें भाग लिया। हम सबकी प्रगति सुनकर बहुत खुश हुए। हम सभी ने उन लोगों की कमी को महसूस किया है जो नहीं आ सके,फिर से ऐसे आयोजन आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी शामिल हो सके
दोस्तों के साथ सुख दुख को साझा किया
सभी ने खुलकर बात की। सभी ने जीवन में आनेवाली कठिनाइयों, मुश्किलें, जीवन में उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, अलगाव, बाहर निकलने के प्रयास, अपनी अपनी आप बीती और अपने अपने परिवार के बारे में बाते बताई, और अपने जीवन में चल रहे संघर्ष के बारे में बताया तो उस पल हर कोई अभिभूत, भावुक और संवेदनशील हो गए थे,थोड़ी देर के लिए सब चुप हो गए ,सभी ने अपने अनुभव सबके साथ साझा किया
सुख-दुख में साथ निभाने का किया वादा
सभी दोस्तों ने मिलकर वादा किया कि सभी मित्र सभी के विषम परिस्थितियों एवं खुशियों के अवसर पर साथ रहेंगे
हर किसी की जरूरत पर सभी उपलब्ध होंगे और मदद करेंगे हर परिस्थिति में दोस्ती निभाने का वादा किया। किसी भी समय, कहीं भी, अगर किसी को कुछ चीज की जरूरत पड़े तो उनकी मदत करने का आश्वासन दिया।