Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

इनरव्हील क्लब ब्रिज नगर झालावाड़ को बीकानेर में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन 2024-2025 में दस पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

यह पुरस्कार क्लब द्वारा वर्षभर किए गए उत्कृष्ट कार्यों का प्रतीक हैं।

क्लब की अध्यक्ष अमिता अथर पंवार ने कहा:
“ये पुरस्कार सिर्फ उपलब्धियाँ नहीं हैं, ये इस बात का प्रमाण हैं कि अगर इरादे मजबूत हों, तो हर कार्य को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकता है।”
हमें जिन कार्यों के लिए सम्मान मिला:
1. सरकारी स्कूल को “हैप्पी स्कूल” में बदलने के सफल प्रयास।
2. पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत प्रयास।
3. इनरव्हील इंडिया साक्षरता मिशन में सक्रिय योगदान।
4. सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का अभियान।
5. ग्रीन मैराथन का सफल आयोजन।
6. सेवा और करुणा के माध्यम से खुशियाँ बाँटना।
7. रक्तदान शिविर का आयोजन कर जीवन बचाने में योगदान।
8. इनरव्हील ब्रांड को सशक्त और व्यापक बनाने में विशेष योगदान।
9. सदस्यों की भागीदारी और क्लब की मजबूती के लिए प्रयास।
10. समाज में मजबूत और स्वस्थ समुदाय बनाने में उल्लेखनीय कार्य।

इस उपलब्धि के लिए मैं क्लब के सदस्यों के सयोग का धन्यवाद करती हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now